डॉ अरविन्द कुमार श्रीवास्तव
(प्राचार्य)
स्व0 राम रहस्य महाविद्यालय ,सिंहपुर, चौरीचौरा, गोरखपुर
9452442989
भारतीय स्वाधीनता संग्राम में सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की भूमि चौरीचौरा में स्थित राम रहस्य महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट उद्देश्यों की स्थापना के लिये समर्पित है। पूवी उत्तर प्रदेश के शैक्षिक पिछड़ापन को दूर करने का संकल्प लेकर देवरिया जिला के ग्राम खोरमा के निवासी स्व0 दीपनारायण त्रिपाठी तथा उनकी पत्नी पूजनीया डाॅ0 पद्मावती त्रिपाठी द्वारा राम रहस्य एजूकेशनल ट्रस्ट,गोरखपुर के माध्यम से दिनांक 3 मार्च 2012 दिन सोमवार को राम रहस्य महाविद्यालय का शिलान्यास किया गया है।
महाविद्यालय अपने स्थापना काल से ही इस क्षेत्र के युवाओं एवं युवतियों के लिए शिक्षा का प्रमुख केन्द्र बन कर उभरे ऐसा हम सभी का प्रयास है। वर्तमान में स्नातक स्तर पर कला संकाय के अन्तर्गत हिन्दी,समाजशास्त्र,राजनीतिशास्त्र,शिक्षाशास्त्र,इतिहास,भूगोल एवं गृहविज्ञान विषय तथा वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत बीकॉम की कक्षाएँ एवं स्नातक स्तर पर शिक्षा संकाय के अन्तर्गत बी0एड्0 पाठ्यक्रम की कक्षाएँ संचालित हो रही है। महाविद्यालय में कला संकाय के अन्तर्गत परास्नातक पाठ्यक्रम एवम शिक्षा संकाय के अन्तर्गत चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम प्रस्तावित हैं |
महाविद्यालय में छात्र और छात्राओ के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का भी संचालन किया जाता है | छात्र छात्राओ के कंप्यूटर ट्रेनिंग के माध्यम से तकनिकी शिक्षा भी प्रदान किया जाता है | महाविद्यालय की लाइब्रेरी में उत्तम पुस्तको की व्यवस्था है। महाविद्यालय में समय समय पर खेल -कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है एवं छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है।
मुझे इस बात का गर्व है कि अपने पहले ही सत्र से यह महाविद्यालय उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति द्वारा क्षेत्र के युवाओं में शिक्षा का दीप प्रज्ज्वलित करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस पवित्र कर्तव्य के सम्यक निर्वहन के लिये प्रबन्ध तंत्र समस्त प्राध्यापक,कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के समस्त सुधी जनों के सहयोग की आकांक्षा के साथ मुझे पूर्ण विश्वास है कि महाविद्यालय के प्रगति में आपका स्नेह एवं मार्ग दर्शन हमें निरन्तर प्राप्त होगा।
धन्यवाद ǃ